/ Undifined / Introduction to DBMS ?

Introduction to DBMS ?


 (Database Management System)Database Management System 3 words से मिलकर बना हुआ है। इन तीनों words की detailed explanation नीचे दी जा रही है।

Data
Data आपके पास कई तरह से available होता है जैसे किसी व्यक्ति की नाम, उम्रऔर पता। Data अलग अलग संदर्भ में बदलता है जैसे किसी व्यक्ति से related data उसका नाम, उम्र और पता है उसी प्रकार किसी company के लिए data उसकी sales, purchase और employees के बारेमें information हो सकती है। अगर आसान शब्दों मेंकहे तो data वह information है जो एक entity और उसके attributes को दर्शाती है। Entity वह element होती है जिसके बारे में dataहोता है। ऊपर दिए उदाहरणों में व्यक्ति और कंपनी entity है। Entity के बारे में जो data होता है जैसे की नाम,उम्र और पता उन्हें ही attributes कहा जाता है।    Data हमारे पास कई तरह का होता है। कभी data शब्दों में होता है जैसे की किसी का नाम और कभी data संख्या में होता है जैसे की किसी की उम्र।
 
Database
 Database related data का collection होता है। Related data से यँहा मतलब है की वह data जिसमे कुछ relation हो। Management यँहा management शब्द data के संदर्भमें दिया गया है। यँहा पर management शब्द का अर्थ data को manage करना है। आइये जानते है की data को manage करने की जरुरत क्योंपड़ती है।  
1.यदि आप data को manage करेंगेतो ढूंढने पर आसानी से मिल जायेगा। 
2.आसानी से operations (retrieving, updating, modifying) perform किये जा सकते है। 3.Data खोयेगा नहीं और हमेशा available रहेगा। 
4.Data corrupt नहीं होगा।
5.Data को secureकिया जा सकता है।            

System  
यँहा पर system का मतलब software है। एक software जो data को manage करने के लिए use किया जाता है।
 

Database Management System
Database Management System एक ऐसा software होता है जो data को manageकरने के लिए बनाया गया है। जैसे की Microsoft SQL Server, Oracle database और MySQL आदि। ये software data को store करते है। इनकीमदद से आप पुराने data को update कर सकते है और साथ ही नया data भी insert कर सकते है। इन software में आप data को tabular format में देख सकते है।Database Management System में data के साथ operations perform करने के लिए एक Language use की जाती है जिसेSQL कहते है।

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment