/ Undifined / Aur Internet Ki Sabhi Jankari WordPress Me Spam Comment Se Bachne Ke Liye 10 Smart Ways

Aur Internet Ki Sabhi Jankari WordPress Me Spam Comment Se Bachne Ke Liye 10 Smart Ways

WordPress, Blogger और बहुत सारे platforms में commenting का option होता है. बहुत सारे bloggers अपने ब्लॉग में commenting को enable करके रखता है ताकि उसके blog reader को कोई problem आये तो उसकी मदद कर सके. लगभग ब्लॉगर अपने ब्लॉग में commenting को enable करके रखता है और इससे वो अपने readers से connect रहता है. लेकिन commenting से हमारे ब्लॉग में bad effect भी पड़ता है. I mean, अगर हमारे ब्लॉग में spam comments की संख्या ज्यादा हो जाती है तो इससे हमारे ब्लॉग में बहुत सारे दुष्ट प्रभाव पड़ते है. अगर आपके ब्लॉग में भी बहुत ज्यादा spam comments आते है तो यह post आपके लिए ही है. हम इस post में आपको बताने वाले है की WordPress ब्लॉग में Spam Comment से बचने के लिए 10 तरीके।
WordPress Me Spam Comment Se Bachne Ke Liye 10 Smart Ways
WordPress एक बहुत popular Blog platform है और यह सबसे ज्यादा popular इसलिए है. क्योकि इसमें बहुत सारे options दिए गए हैं, जिससे कोई भी आसानी से अपने ब्लॉग को manage कर सके. लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को starting में problems आती है. WordPress में एक सबसे common और बहुत बड़ी problem ये है की उसमे spam comments ज्यादा आते हैं. अगर हम Blogger की बात करें तो blogger blog में comment करने के लिए हमें Google, WordPress etc. में account होना चाहिए तभी हम उसपर comment कर सकते है. लेकिन wordpress blog में comment करने के लिए आपको सिर्फ Email ID, Site URL और Name की जरुरत होगी. इसमें कोई भी easily comment कर सकता है और इसी कारण से wordpress blog में spam comments बहुत ज्यादा आते रहते हैं.
बहुत से लोग तो Anti spam plugin जैसे की Akismet plugin का use करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उसके ब्लॉग में spam comments आते रहते हैं. अगर आपके साथ भी इसी तरह का कोई issue है तो इस post को पढ़ें. हम आपको निचे कुछ tips and tricks को बताने वाले हैं. जिससे आप बहुत आसानी से spamming से पीछा छुड़ा सकते हो.

Spam Comment क्या है और क्यों आता है??

बहुत से लोगो को ये पता नहीं होता है की spam comments क्या होता है तो में उन सबको बता देना चाहता हूँ की spam comment कोई user नही करता है, वह spam comment bot के द्वारा सबमिट होता है. I mean की spam comment automatic किसी system के द्वारा होता है. यह हमारे site को नुकसान पहुँचाता है और इसमें malware भी होता है.
अब आप सोच रहे होंगे की ज्यादा spam comment क्यों आता है तो में आपको बता देता हूँ की यह ब्लॉग की popularity के हिसाब से आता है. जब हमारे ब्लॉग की popularity ज्यादा होती है तो हमें ज्यादा spam comments का सामना करना पड़ता है. ज्यादा spam comments आने की सबसे बड़ी problem है की गलत तरीके से Link Building करना. यानि की ब्लॉग के लिए dofollow backlink पाने के चक्कर में किसी unknown site या directory में ब्लॉग को submit करना. जब हमारा ब्लॉग किसी directory में होता है तो spammers वही से हमारे ब्लॉग की link को copy करता है और हमारे ब्लॉग में बार बार spam comments आते रहते हैं. बाकि जो लोग link building नहीं करते हैं उसके ब्लॉग में भी spam comment आती है लेकिन इसकी popularity के हिसाब से।

Spam Comments से क्या क्या नुकसान है?

बहुत से लोगो को तो पता ही होगा की spam comments से हमारे ब्लॉग पर क्या effect पड़ती है. जिनको नही मालूम है तो में उनको निचे point by point बता रहा हूँ की इससे हमें क्या क्या हानियाँ होती है.
  1. Spam comments में malware होते है, जो हमारे ब्लॉग में add हो जाता है.
  2. जब हमारे ब्लॉग में spam comments की संख्या ज्यादा हो जायेगी तो हमारा ब्लॉग slow हो जायेगा.
  3. इससे हमारे ब्लॉग की server पर effect पड़ता है, जिससे server down की issue ज्यादा होती है.
  4. यह हमारे ब्लॉग की SEO पर भी bad effect करता है.
  5. जब ब्लॉग में spam comments की संख्या ज्यादा होती है तो हमारे ब्लॉग को Google से penalty मिल जाती है.
  6. बहुत ज्यादा spam comments को delete करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है.
  7. इससे हमारे ब्लॉग की traffic भी बहुत कम हो जाती है.

WordPress में Spam Comment से बचने के लिए 10 Ways:

Use Akismet Plugin:

अगर आप WordPress को काफी time से use कर रहे हो तो आप Akismet plugin का नाम तो सुना ही होगा. इस plugin को officially WordPress team ने बनाया है. यह एक anti spam plugin है, जो spam comment के लिए है. जब हम इस plugin को install & activate करते है तो हमें इसको wordpress.com account से connect करना होता है. उसके बाद हमारे ब्लॉग में जब कोई spam comment आता है तो यह filter करके उसे हटा देता है.
अगर आप इस plugin को use नही कर रहे हो तो में आपको suggest करूँगा की spam comment को रोकने के लिए यह सबसे better plugin है और इसको use करें. इसको use करने के लिए free and paid दोनों plan है. अगर new user हो तो पहले free plan use करें. अगर उसपर भी spam comments आये तो paid में upgrade कर सकते हो.

Block Spammers IP via Htaccess:

जो लोग हमारे ब्लॉग में visit या comment करते हैं तो उसका एक IP address होता है. यह तरीका बहुत उपयोगी है की जिस IP address से ज्यादा spam comments आ रहे हैं, आप उन IP address को Htaccess द्वारा block कर दो. इससे जिसका IP आप block करोगे वो आपके ब्लॉग में comment नही कर पायेगा. अगर आप किसी commenter का IP जानना चाहते हो तो अपने ब्लॉग के Dashboard ->Comments में जाइये और जिसका IP जानना है, उसके सामने dropdown icon पर click करें. आप आप यहाँ उसका IP address जान सकते हो. अब जानते हैं की IP address को block कैसे करें.
commentator की IP Address को Block कैसे करें:
1. सबसे पहले आप निचे दिए code को copy कीजिए.

order allow,deny
deny from xxx.xxx.xxx.xx
allow from all
Note: इस code में xxx.xxx.xxx.xx की जगह, जिसका IP address block करना है, उसको replace करें.
2. अब अपने ब्लॉग के Cpanel में Login करें और File Manager ->Public_html ->.htacces को select करें और edit पर Click करें और copy किये हुए code को paste करें और save कर दीजिए।
इस तरह से आप किसी भी spam commentator की IP address को block करके spam comments से safe हो सकते हो।

Use Captcha Verification:

यह एक बहुत better तरीका है, spam comment से छुटकारा पाने के लिए. आप अपने ब्लॉग के comment form में Captcha verification को add कर सकते हो. इससे जब भी कोई आपके ब्लॉग में comment करेगा तो उसे image, text और number में एक code दिखाई देगा. उस code को एक box में add करना होता है, उसके बाद ही कोई comment कर पाता है.
यह तरीका बहुत ही अच्छा है और इस तरीके को बहुत से popular blogger use कर रहे हैं. क्योकि reCaptcha को सिर्फ human ही verify कर सकता है. इसको spam comment bot verify नही कर सकता है और जब captcha verify नही करेगा तो comment submit नही होगा. अगर आप भी अपने ब्लॉग के comment form में captcha verification add करना चाहते हो तो इसके लिए WP-reCAPTCHA Plugin अच्छा रहेगा. क्योकि इसमें Google का reCaptcha verification है. आप चाहो तो SI CAPTCHA Anti-Spam को use कर सकते हो और simple text captcha के लिए Stop Junk को use करें।

Deny Access to No Referrer Requests

आजकल spammers बहुत smart हो गया है. हमें ये पता है की captcha का use करके spammers से safe हो सकते है लेकिन जब spam comment bot captcha को solve नही कर पाता है तो वो उसे bypass कर देता है. I mean, spam comment bot बिना captcha solve किये उसे bypass करके comment submit कर देता है. हमें इसको रोकने के लिए एक simple code को htaccess में add करना होगा. निचे दिए गए code को copy करें.
RewriteEngine On
RewriteCond %{REQUEST_METHOD} POST
RewriteCond %{REQUEST_URI} .wp-comments-post\.php*
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !.*yourdomain.com.* [OR]
RewriteCond %{HTTP_USER_AGENT} ^$
RewriteRule (.*) http://%{REMOTE_ADDR}/$ [R=301,L]
Note: इस code में yourdomain.com की जगह में अपने ब्लॉग का URL add करें।
अब अपने ब्लॉग के cPanel ->File Manager ->Public_html ->.htaccess file में copy किये हुए code को paste करना है. उसके बाद spammers हमारे ब्लॉग में captcha verification को bypass नही कर पायेगा।

Nofollow all the comment links:

अक्सर बहुत से लोग हमारे ब्लॉग में इसलिए comment करते है ताकि उसके ब्लॉग को dofollow backlink मिले. लेकिन यह हमारे लिए better नही होता है. Spam comments अक्सर उस ब्लॉग में ज्यादा आता है, जिसके external links में dofollow का tag add होता है. इससे commentators को तो benefit होता है लेकिन हमें इससे बहुत नुकसानी होती है.
जिस ब्लॉग के comment external link में nofollow का टैग होता है, उसमे spam और फालतू comments कम आता है. क्योकि spammers को पता होता ही है की nofollow उसके लिए अच्छा नही होता है और वह ज्यादा तर उसी ब्लॉग में comment करता है जिसमे dofollow का टैग होता है.
अगर आप external links में dofollow का use करते हो तो इससे आपके ब्लॉग को Google से penalty भी मिल सकती है. इसीलिए हमेशा external links में nofollow का use किया करो. अगर आप Comment Link में Automatic Nofollow Add करना चाहते हो तो Remove Nofollow Plugin का use करें।

Removing Website URL Field from Comment Form

कोई भी ब्लॉग ऑथर अपने ब्लॉग में commenting system को इसलिए enable रखता है ताकि जब उसके readers को कही problem हो तो discus करके उसका solution निकाल सके लेकिन बहुत से लोग तो comment सिर्फ अपने ब्लॉग के लिए Link building के लिए करता है. I mean, आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो comment में कोई सवाल या किसी के बारे में discus नही करता है बल्कि वो comment में फालतू sentence का use करता है. जैसे की “आपका post बहुत अच्छा है”, ब्लॉग के बारे में जानने के लिए इस site में visit करें”, etc. ये सभी फालतू और बकवास comments होते है. जो सिर्फ वो ही लोग करते है तो अपने ब्लॉग की promotion के लिए लगे होते हैं.
Spam comment bot किसी भी site में comment करने से पहले ये check कर लेता है की उसमे Website URL का field है या नही. क्योकि comment करने के पीछे उसका main target यही होता है की comment में link add करना. इसीलिए जब हम comment form से website URL field को हटा देंगे तो हमें useless और spam comments का सामना नही करना होगा. इसके लिए मेने already एक article भी लिखी है. आप उसे पढ़कर अपने ब्लॉग के comment form से Website URL field को remove कर सकते हो।

Close comments on older posts

जिस post की popularity ज्यादा होगी spam comments भी उसमे ज्यादा आएगी. Spammer direct हमारे ब्लॉग में नही आता बल्कि वो भी कही पर हमारे ब्लॉग का link देखता है और उसके through हमारे ब्लॉग में spam comment bot द्वारा spam comment डालता है. इसीलिए अगर आप चाहो तो अपने ब्लॉग के old posts में commenting को disable कर सकते हो.

इसके लिए आप WordPress Dashboard ->Sittings ->Discussion में जाइये और यहाँ आप देख रहे हो की “Automatically close comments on articles older than 14 days” है. इसको tick करें और 14 days के जगह आप अपने हिसाब से enter कर सकते हो.

Disable Trackbacks:

Trackbacks spam comment का सबसे खास reason है. अगर आप चाहो तो अपने ब्लॉग में comment trackbacks को disable कर सकते हो. इससे आप अपने ब्लॉग में spam comments से काफी safe रहोगे.

अगर आप अपने ब्लॉग में comment trackbacks को disable करना चाहते हो तो इसके लिए WordPress Dashboard ->Discussion में जाएँ. यहाँ आप “Allow link notifications from other blogs (pingbacks and trackbacks) on new articles” को देख सकते हो, इसको uncheck करें. उसके बाद save changes करें और आपके ब्लॉग में trackbacks disable हो जायेगी.

Comment moderation & blacklist

अगर आपके ब्लॉग में regularly spam comments आते रहते हैं तो आपको पता ही होगा की spam comment में ज्यादा तर कौन कौन से words का use होता है. I think की spammers good और bad दोनों तरह के sentences का use करता है. आप bad words जैसे की sex, nude, porn, viagra, xxx etc. को block कर सकते हो. इसके लिए आप WordPress Dashboard ->Discussion में जाकर Comment Moderation की field में उन bad word को enter करके block कर सकते हो.

आप इसी page में निचे Comment Blacklist की box में किसी spam commentator के IP को enter करके उस IP address को block कर सकते हो. इससे उस IP address से जब कोई आपके ब्लॉग में comment करेगा तो submit नही होगा।

Honeypot

यह एक great idea है spam comment से बचने के लिए और में इसको personally भी use करता हूँ. आपको तो पता ही होगा की spam comment bot में ये setup किया होता है की comment form में किस field में क्या भरना है और ये इसी तरह से work भी करता है. जब हम HoneyPot technique का use करते हैं तो ये हमारे ब्लॉग में hidden comment form add कर देता है, जो सिर्फ spam comment bot को ही दिखाई देता है और इसकी सबसे बड़ी खास बात है की इसके comment form में URL field का स्थान अलग जगह होता है, Email field का स्थान अलग जगह होता है, Name field का जगह अलग स्थान पर होता है और Massage box का स्थान अलग जगह होता है, जिससे spam commentator comment form के field में गलत गलत जानकारी enter करता है और उसका comment submit नही हो पाता है. अगर आप भी इसको use करना चाहते हो तो WP Spam Fighter  plugin को अपने ब्लॉग में Install करें और activate होने के बाद Settings ->WP Spam Fighter में जाइये और Honeypot protection को enable कीजिए।
Conclusion,
यह सभी तरीका बहुत अच्छा है और आप इन सभी तरीकों का पालन करके अपने ब्लॉग में spam comments से सुरक्षित रह सकते हो. अगर आपके ब्लॉग में फिर भी बहुत ज्यादा spam comments आ रहे हैं तो आप अपने ब्लॉग से commenting को disable कर दीजिए और एक अलग से community बना लीजिए. एक और दूसरा way है की आप Facebook, Twitter से connected होकर commenting को enable करें. इससे जो कोई आपके ब्लॉग में comment करना चाहेगा उसको Facebook या Twitter में login करना होगा तभी वह आपके ब्लॉग में comment कर सकता है।
में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post अच्छा लगा होगा और आपने इस post की मदद से अपने ब्लॉग को spam commenting से safe कर लिया होगा. अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment करे. इस post को social media में share जरूर करें।

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment