/ Undifined / Blogspot Ya WordPress Blog Me Calculator Tool Kaise Add Kare

Blogspot Ya WordPress Blog Me Calculator Tool Kaise Add Kare

आज हम एक बहुत ही important tool के बारे में बताने वाले हैं. हम इस post में Calculator tool के बारे में बताएँगे और इस tool को अपने ब्लॉग या website में कैसे add करें. इसके बारे में भी बताएँगे. आप calculator tool को अपने ब्लॉग में आसानी से add कर सकते हो. इससे आपके ब्लॉग की activity ज्यादा होगी और आप extra traffic gain कर सकते हो, इस tool के द्वारा. यहाँ हम इसको ब्लॉग में add करने की full process बताएँगे. जिससे आप अपने ब्लॉग में Calculator tool को easily add कर सकते हो।
Blog ya website me Calculator tool ko kaise add kare how to add calculator tool in your blog
अभी के समय में technology बहुत ज्यादा तरक्की कर रही है. दुनिया में बहुत सारे काम पहले impossible था लेकिन अब technology का उपयोग करके बहुत सारे काम possible हो गया है. यही कुछ समय पहले लोग कागज में लिख करके calculate किया करते थे लेकिन अभी तो calculator यंत्र के द्वारा आसानी से जोड़, घटा, गुणा, भाग ये सब आसानी से कर सकते हैं. सभी लोग तो इसके बारे में जानते ही है. इसीलिए इसके बारे में ज्यादा बात करने की जरुरत नही है।
Really, calculator बहुत ही उपयोगी यंत्र होता है. लगभग सभी बड़े companies में जितने भी calculations होते हैं तो सभी calculator के द्वारा ही होता है. अभी तो mobile phone और computer में calculator का tool add किया होता ही है. अब ऐसा समय आ गया है की आप Calculator tool को अपने ब्लॉग में भी add कर सकते हो आप JavaScript की मदद से calculator तैयार कर सकते हो और अगर उसको better design देना है तो html, css का भी use कर सकते हो.
हमने एक Script तैयार किया है, जिसको अगर आप अपने ब्लॉग में add करके उसमे calculator add कर सकते हो. बहुत सारे online users को calculate करने की जरुरत होती है तो वो Google में search करते है और वहाँ पर हजारों websites index होता है. जिसमे visit करके कोई भी आसानी से calculate करता है. अगर आप भी अपने ब्लॉग में Calculator को add कर देते हो तो इससे जब कोई search engine में calculator के बारे में search करेगा तो वहां आपका site भी show होगा और कोई आपके site में भी visit करके calculate कर लेगा. इससे आप अपने ब्लॉग में Extra traffic gain कर सकते हो। हम आपको निचे में Calculator Tool का Demo दिखा रहे हैं.

Calculator Tool







अपने Blog में Calculator Tool कैसे Add करें?

हम आपको निचे एक script बताने जा रहे हैं, जिसे आपको अपने ब्लॉग में add करना होगा तभी वहां पर calculator widget show होगा. आप अपने ब्लॉग के text widget में भी ये script paste करके वहाँ calculator दिखा सकते हो लेकिन ज्यादा better ये होगा की आप अपने ब्लॉग में एक page बनाकर उसमे Calculator add करो. इससे उस page में सिर्फ calculator ही होगा. हम आपको कुछ steps बता रहे हैं, जिनको follow करके आप calculator tool को अपने ब्लॉग में add कर सकते हो।
Note: निचे हम आपको जो process बता रहे हैं तो वो Blogspot user के लिए है. यदि आपका ब्लॉग WordPress या अन्य platform पर है तो निचे step 1 में बताये गए script को copy करें और अपने Blog Dashboard में जाएँ और New page create करके HTML टैब में script paste करें और Title लिखकर Save कर दीजिए।
Step 1: सबसे पहले आप निचे दिए गए script को copy कीजिए।




Calculator Tool


















































Step 2: अब अपने ब्लॉग के Dashboard में जाएँ और New Page या New post create करने की option पर click करें।
  1. यहाँ Title में Calculator Tool या कुछ भी लिख सकते हो।
  2. अब HTML टैब पर Click कीजिए.
  3. यहाँ पर Copy किये हुए Script को Paste कर दीजिए.
  4. अब Publish की बटन पर Click करें।

अब आप अपने उस page या post में visit करके देख सकते हो की वहाँ पर calculator show हो रहा होगा. इस तरह से आप अपने ब्लॉग में calculator tool add कर सकते हो. यदि आपका ब्लॉग WordPress पर है तो जिस तरह मेने ऊपर भी बताया था की आपको अपने Blog Dashboard में Visit करना होगा और New Page create करने का Option पर Click करना होगा और Editor के Text टैब पर click करके Script को paste करना है और publish कर देना है. आप अपने ब्लॉग में visit करके जरूर देखें की वहां पर Calculator tool सही से work कर रहा है या नहीं।

में आशा करता हूँ की आपको यह post पसंद आई होगी और इस post को पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग में calculator tool add कर लिया होगा. अगर आपको Blogging या Internet से related कोई सवाल पूछना है तो comment करें. इस post को social media में share जरूर करें।

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment