WordPress और Blogger में बहुत differences है और wordpress के मुकाबले में ब्लॉगर में कम options हैं. Bye the way, यदि आप एक wordpress user हो तो आपको ये सब पता होगा ही. आज हम आपको कुछ shortcut Keyboard keys के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप बहुत ही कम समय में अपने ब्लॉग post को तैयार कर सकते हो. इस post में हम आपको लगभग सभी shortcut keys के बारे में बताने वाले हैं लेकिन यह सभी shortcut keys सिर्फ WordPress visual editor में ही work करेगा।
WordPress में already बहुत सारे futures दिए हुए हैं, जिनकी मदद से कोई भी easily अपने ब्लॉग को manage कर सके. जब हम WordPress में New post लिखते हैं तो यहाँ पर बहुत सारे tools and options होते है. Blogger ब्लॉग के post editor में भी बहुत से tools and options हैं लेकिन जितना इसमें wordpress से कम है. यदि आपका ब्लॉग blogger में है और आप चाहते हो की post को अच्छे से design करें तो इसके लिए आपको coding की जानकारी होनी चाहिए तभी आप HTML और CSS की मदद से post को अच्छा look दे सकते हो. WordPress में आप बिना coding के अपने post को अच्छा design कर सकते हो. इसके लिए बस आपको कुछ plugins को install & activate करना होगा।
WordPress में इतने सारे futures होने के बाद भी बहुत से लोगो का कहना है की post को design करने में बहुत time लग जाता है. जब आप कोई भी करो करो और आप चाहो की वो काम अच्छे से हो तो इसके लिए आपको ज्यादा time लगेगा ही. अब wordpress team ने हमारे time को save करने के लिए बहुत ही बेहतर idea निकाला है. जिस तरह हम Notepad में जब typing करते हैं तो उसमे short keys का भी use करते हैं. इसी तरह का system अब wordpress post editor में भी add किया गया है. जिससे आप shortcut keys का इस्तेमाल करके कम समय में post को अच्छे से design कर सकते हो. सिर्फ WordPress post editor के लिए ही नहीं बल्कि wordpress में बहुत सारे कामो को करने के लिए आप short keys का use कर सकते हो. इस post में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
आपको तो पता ही होगा की जब हम computer को use करते हैं तो हम Short Cut Keys का use ज्यादा करते हैं. इससे हमें हम किसी काम को fast कर पाते हैं. जिस तरह हम Notepad में post लिखते समय Bold, Italic, Underline etc. करने के लिए shortcuts का use करते हैं, उसी तरह जब हम अपने WordPress में post लिखते हैं तो इसमें भी हम Bold, Italic, Underline, Align Left-right etc. के लिए short keys का use कर सकते हैं. इसके अलावा हम WordPress में short keys का use बहुत सारे pages में कर सकते हैं. तो चलिए ज्यादा समय नहीं लेते हुए हम WordPress के सभी Short Cut Keys के बारे में बात करते हैं.
Note: अगर आप Mac use कर रहे हो तो निचे दिए गए Short keys में CTRL की जगह आपको Option+Command का use करना है।
Enable ShortCuts on Comments:
Step 1: अपने WordPress ब्लॉग में Login करें और WordPress Dashboard -> Users -> Your Profile में जाएँ.
अब आपके ब्लॉग में comments को manage करने के लिए shortcuts enable हो गया है. अब आप आसानी से comments को Approve, Trash, Edit etc. Short keys के द्वारा कर सकते हो. चलिए अब हम इसके short keys के बारे में ही बात करते हैं।
ऊपर बताये गए सभी Short Keys ठीक तरह से work कर रहा है. आप इन सभी short keys का use करके अपने time को save कर सकते हो. Starting में जब आप इन shortcuts को use करोगे तो थोड़ी परेशानी होगी लेकिन जब आपको इसमें आदत बन जायेगा तो आप बहुत तेजी से अपने ब्लॉग post को edit कर सकते हो और Comments को manage कर सकते हो. जितने भी professional ब्लॉगर हैं वो सभी इन्ही Short keys का use करके fast work करता है. इसीलिए आप भी इनका use करके अपने समय को बचा सकते हो।
यह post आपको कैसा लगा यह हमें comment के द्वारा बताएं और अगर आपको Blogging या Internet से related कोई सवाल पूछना है तो comment में बताएँ. अगर आपको यह post अच्छा लगे तो इसे Social Media में Share जरूर करें।
WordPress में already बहुत सारे futures दिए हुए हैं, जिनकी मदद से कोई भी easily अपने ब्लॉग को manage कर सके. जब हम WordPress में New post लिखते हैं तो यहाँ पर बहुत सारे tools and options होते है. Blogger ब्लॉग के post editor में भी बहुत से tools and options हैं लेकिन जितना इसमें wordpress से कम है. यदि आपका ब्लॉग blogger में है और आप चाहते हो की post को अच्छे से design करें तो इसके लिए आपको coding की जानकारी होनी चाहिए तभी आप HTML और CSS की मदद से post को अच्छा look दे सकते हो. WordPress में आप बिना coding के अपने post को अच्छा design कर सकते हो. इसके लिए बस आपको कुछ plugins को install & activate करना होगा।
WordPress में इतने सारे futures होने के बाद भी बहुत से लोगो का कहना है की post को design करने में बहुत time लग जाता है. जब आप कोई भी करो करो और आप चाहो की वो काम अच्छे से हो तो इसके लिए आपको ज्यादा time लगेगा ही. अब wordpress team ने हमारे time को save करने के लिए बहुत ही बेहतर idea निकाला है. जिस तरह हम Notepad में जब typing करते हैं तो उसमे short keys का भी use करते हैं. इसी तरह का system अब wordpress post editor में भी add किया गया है. जिससे आप shortcut keys का इस्तेमाल करके कम समय में post को अच्छे से design कर सकते हो. सिर्फ WordPress post editor के लिए ही नहीं बल्कि wordpress में बहुत सारे कामो को करने के लिए आप short keys का use कर सकते हो. इस post में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
आपको तो पता ही होगा की जब हम computer को use करते हैं तो हम Short Cut Keys का use ज्यादा करते हैं. इससे हमें हम किसी काम को fast कर पाते हैं. जिस तरह हम Notepad में post लिखते समय Bold, Italic, Underline etc. करने के लिए shortcuts का use करते हैं, उसी तरह जब हम अपने WordPress में post लिखते हैं तो इसमें भी हम Bold, Italic, Underline, Align Left-right etc. के लिए short keys का use कर सकते हैं. इसके अलावा हम WordPress में short keys का use बहुत सारे pages में कर सकते हैं. तो चलिए ज्यादा समय नहीं लेते हुए हम WordPress के सभी Short Cut Keys के बारे में बात करते हैं.
WordPress के लिए 30+ ShortCut Keys – Fast Working के लिए.
अगर आप चाहते हो की आप कम से कम समय में अपने ब्लॉग को manage करो तो इसकेलिए ShortCut Keys आपके लिए बहुत helpful है. जब हम post लिखते हैं तो उसे bold करते हैं तो इसके लिए mouse को scroll करो फिर right click करो, इसमें बहुत time waste हो जाता है. अगर हम इसी काम को जल्दी करना चाहे तो keyboard में shortcut keys का use कर सकते हैं. हम आपको इन सभी keys के बारे में निचे बता रहे हैं।ShortCuts for WordPress Visual Post Editor.
जब हम WordPress ब्लॉग में New post डालते हैं या Old post को update करते हैं तो इसके लिए हमें Post Editor पर जाना होता है. हम जो short cuts आपको निचे बता रहे हैं है, उसे जब आप wordpress post लिखते या update करते हो तो use कर सकते हो।Note: अगर आप Mac use कर रहे हो तो निचे दिए गए Short keys में CTRL की जगह आपको Option+Command का use करना है।
- Heading 1 के लिए Ctrl+1 का use करें.
- Heading 2 के लिए Ctrl+2 का use करे.
- Heading 3 के लिए Ctrl+3 का use करे.
- Heading 4 के लिए Ctrl+4 का use करें.
- Heading 5 के लिए Ctrl+5 का use करें.
- Heading 6 के लिए Ctrl+6 का use करें.
- CTRL+A = सभी Texts को select करने के लिए इसे use करें.
- Ctrl+X = इससे आप select किये हुए texts को Cut कर सकते हो.
- Ctrl+C = इससे आप Select किये हुए texts या file को copy कर सकते हो.
- Ctrl+V = किसी copy किये हुए text या file को Paste कर सकते हो।
- Ctrl+B = इससे किसी text को Bold कर सकते हो.
- Ctrl+U = इससे किसी text को Underline कर सकते हो.
- Ctrl+I = इससे किसी भी text को Italicize किया जा सकता है.
- Alt+Shift+D = इससे आप Strikethrough कर सकते हो।
- Ctrl+Z = इसकी मदद से Undo कर सकते हो।
- Ctrl+Y = इससे Redo कर सकते हो।
- Alt + Shift + u = इससे Unordered List को post में add कर सकते हो.
- Alt + Shift + o = इसकी help से आप post में Numeric List बना सकते हो।
- Alt + Shift + m = इससे आप Post में Quote को add कर सकते हो।
- Alt+Shift+L = इसकी मदद से किसी text या file को Left align कर सकते हो।
- Alt+Shift+C = इसकी मदद से किसी text या file को Center align कर सकते हो.
- Alt+Shift+R = इससे आप किसी text या file को Right align कर सकते हो।
- Alt+Shift+J = इसकी मदद से किसी text या file को Justify कर सकते हो।
- Alt+Shift+A = इससे आप Post में Link insert कर सकते हो.
- Alt+Shift+S = इससे आप Post में किसी Link को Remove कर सकते हो.
- Alt+Shift+Q = इससे post में Blockquote insert कर सकते हो.
- Alt+Shift+X = इसकी मदद से
- Alt+Shift+M = इसकी मदद से Post को Image को को Add किया जा सकता है.
- Alt+Shift+P = किसी post को को multi page में break करने के लिए <!– NextPage –> का टैग add किया जाता है. इस short key से आप Post Break टैग को insert कर सकते हो।
- Alt+Shift+T = इससे आप post में <!–more–> टैग की insert कर सकते हो।
- Alt+Shift+N = जब हम post लिखते हैं तो Spell checker को enable करके ये जान सकते हैं की कौन word सही है और कौन wrong. इस short key की मदद से आप Spell checker को enable कर सकते हो।
- Ctrl+S = इस short key से Post को Draft में save कर सकते हैं.
- Shift+Alt+Z = इससे Kitchen Sink को Show/Hide कर सकते हो.
- Alt+Shift+H = इसका use करने से Help option open हो जायेगा।
- Alt+Shift+W = इससे post editor में Enter/Exit कर सकते हो.
- Ctrl + ’+’ = Post editor को wide करने के लिए simply CTRL+ का use करें.
- Ctrl + ’-’ = Post Editor को Narrow करने के लिए CTRL- का use करें।
ShortCuts For Management Of Comments:
आप अपने ब्लॉग के comments को manage करने के लिए भी short keys का इस्तेमाल कर सकते हो. अगर आप Comments को manage करने के लिए short cut keys use करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Comments में Short keys enable करना होगा. इसके लिए हम निचे बता रहे हैं.Enable ShortCuts on Comments:
Step 1: अपने WordPress ब्लॉग में Login करें और WordPress Dashboard -> Users -> Your Profile में जाएँ.
- इस page में Keyboard ShortCuts के आगे एक Checkbox होगा, उसमे click करके check कर दीजिए.
- अब Update Profile पर Click कर दीजिए.
अब आपके ब्लॉग में comments को manage करने के लिए shortcuts enable हो गया है. अब आप आसानी से comments को Approve, Trash, Edit etc. Short keys के द्वारा कर सकते हो. चलिए अब हम इसके short keys के बारे में ही बात करते हैं।
- K = आप सिर्फ K key का use करके Comments को ऊपर navigate करके select कर सकते हो.
- J = इसका use करने Comments की Below Navigate किया जाता है.
- U = इससे आप select किये हुए comment को Unapprove कर सकते हो.
- A = इसका use करके आप select किये हुए comment को Approve कर सकते हो.
- S = इसका use करके select किये हुए comment को spam file में move कर सकते हो.
- D = इसका use करके select किए हुए comment को delete कर सकते हो.
- Z = इससे selected comment को restore कर सकते हो.
- R = इससे आप select किये हुए comment का reply कर सकते हो.
- Q = इससे आप select किये हुए comment को Quick Edit कर सकते हो.
ऊपर बताये गए सभी Short Keys ठीक तरह से work कर रहा है. आप इन सभी short keys का use करके अपने time को save कर सकते हो. Starting में जब आप इन shortcuts को use करोगे तो थोड़ी परेशानी होगी लेकिन जब आपको इसमें आदत बन जायेगा तो आप बहुत तेजी से अपने ब्लॉग post को edit कर सकते हो और Comments को manage कर सकते हो. जितने भी professional ब्लॉगर हैं वो सभी इन्ही Short keys का use करके fast work करता है. इसीलिए आप भी इनका use करके अपने समय को बचा सकते हो।
यह post आपको कैसा लगा यह हमें comment के द्वारा बताएं और अगर आपको Blogging या Internet से related कोई सवाल पूछना है तो comment में बताएँ. अगर आपको यह post अच्छा लगे तो इसे Social Media में Share जरूर करें।
No comments:
Post a Comment