/ Undifined / PDF File को Blog Post में कैसे Embed कैसे करते हैं।

PDF File को Blog Post में कैसे Embed कैसे करते हैं।

Sometime जब हम NotePad में लिखते हैं तो उसको हम HTML file में Save कर देते हैं. इससे बहुत आसान हो जाता है की उसको लिखने के बाद file कर देते है तो जो लोग नहीं जानते हैं तो वह file को फिर से edit करके उससे post copy करता है और फिर उसको Blog में Publish करता है. पर क्या आपको ये पता है की हम किसी भी file को direct embed कर सकते हैं. तो चलिये आज हम जानते हैं की किसी भी file को blog post में किस तरह से embed करते हैं.
Blog Me PDF ya Other File ko Kaise Embed Kare How to embed pdf or html file in Blogger Blog via Google Drive
आपको तो ये पता ही होगा की Blogger Blog में हम .html, Pdf जैसे files को upload या host नहीं कर सकते हैं. अगर हम चाहे तो pdf और html को कही और host करके उसको अपने Blog पर Embed कर सकते हैं. Blogger एक free platform है और इसमें आपको storage भी बहुत कम दिया जाता है. लगभग 15 GB का storage आपको Blogger Blog में मिलेगा. Storage कम होने की वजह से ही Blogger किसी file को upload करना allow नहीं करता है. अगर आपने Blogger Blog की 15 GB Storage Full कर दिया है तो भी आप post को html या pdf में save करके उसको किसी और जगह host करके अपने Blog में embed कर सकते हो।

Embedding क्या है और File को कहाँ Host करें??

अगर आपको computer और blogging के बारे में अच्छी knowledge है तो आप html और pdf file के बारे में जानते होंगे. जिस तरह मेने ऊपर भी बताया है की Blogger Blog में हम बहुत से file जैसे pdf को हम Upload नहीं कर सकते हैं. अगर हम pdf file को Blog में add करना चाहेंगे भी तो उस file किसी और online जगह में Host या Upload करना पड़ेगा. जब हम किसी और जगह File को Host कर लेंगे तो उसको Post में लाने की प्रक्रिया को ही embedding कहेंगे।
अगर हम Online file को Host कहाँ करें इसके बारे में सोचेंगे तो सबसे better होगा की file को Google Drive में Host यानि Upload करें. इसके अलावा आप किसी और Online Storage में भी Upload कर सकते हो लेकिन सबसे better Google drive ही है तो चलिए हम आपको Google drive में file upload करके post में embed करने के बारे में बता रहे हैं।

PDF File को Blog Post में कैसे Embed कैसे करते हैं।

निचे में आपको कुछ simple steps बता रहा हूँ. में आपको पहले ही सूचित करना चाहूँगा की google drive में में login करने के लिए आपको Gmail Account से login करना होगा और आपको सिर्फ Google drive में 15 GB का ही storage मिलेगा।
Step 1: सबसे पहले Google Drive में जाकर Login करें।
  1. अब इस icon पर Click करें.
  2. Files पर Click करके जिस file को embed करना चाहते हो उसको upload करें।

Step 2:
  1. File Upload होने के बाद My Drive पर Click करें.
  2. जिस file को upload किया है उसपर Right Click करें।
  3. अब share पर Click करें.

Step 3:
  1. अब Advaced पर Click कीजिए।



Step 4:
  1. अब Who has access के सामने Change पर Click करें।
  2. Public on the web को select कीजिए.
  3. अब save पर Click कीजिए.

Step 5: अब Link to Share के निचे एक Link होगा उस Link को copy कर लीजिए।

Step 6: निचे दिए गए code में Link Here की जगह copy किया हुआ link replace कीजिए और code को copy कर लीजिए।
Step 7: अब आप जिस post में pdf को embed करना चाहते हो उसको edit करें या New Post में HTML Tab पर Click करें और copy किया हुआ code को Paste कर दीजिए और Post save कर दीजिए।

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment