/ Undifined / S.M.D (Surface Mounted Device) पिन टाइप कम्पोनेंट क्या है?

S.M.D (Surface Mounted Device) पिन टाइप कम्पोनेंट क्या है?

S.M.D (Surface  Mounted Device) पिन टाइप कम्पोनेंट

जो कम्पोनेंट्स केवल सतह पर लगाये जाते है और सोल्डरिंग भी सतह के ऊपर की जाती है उन्हें S.M.D कम्पोनेंट्स कहते है।
 
ये कम्पोनेंट्स मोबाइल कम्प्यूटर के मदर बोर्ड इसके अलावा जहाँ पर low wattage या low Voltage की आवश्कता होती है उन सभी जगह पर इस्तेमाल किये जाते है ये साईज में बहुत छोटे हो सकते है। इसमें लगने वाले  Resistor , Capacitor , Inductor , Transistor , Diode , IC , इत्यादि सभी फ्लेट आयताकार या वर्गाकार होते है। इनको लगाने पर  P.B.C. का साईज छोटा किया जा सकता है ।
 
S.M.D टाइप रेसिस्टर पर कलर कोड की बजाएNumerical code  लिखा होता है।
Numerical  कोड से रेसिस्टेन्स की वैल्यू कैसे निकलते है  न्यूमेरिकल कोड तीन डिजिट में लिखा होता है।
रेसिस्टेन्स की वैल्यू निकालने के लिए बाद में जो सख्या लिखी होती है उसकी उतनी ही शून्ये लगा देते है। अगर किसी वैल्यू में R दिया होता है। तो R को पॉइन्ट में लिखते है 
 
220 = 22 Ω
221 = 220 Ω
222 = 2200 Ω   2.2 KΩ
223 = 22000 Ω  22 KΩ
R47 = 0.47Ω
4R7 = 4.7Ω
 

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment