एयर डाइलैक्ट्रिक कैपसिटर्स (Air Dielectric Capacitors)
इस प्रकार के कैपसिटर्स में चालक प्लेटों के बीच वायु डाइलैक्ट्रिक का कार्य करती है। ये कैपेसिटर अधिकतर वेरिएबल प्रकार के होते है।
गुण और अवगुण :
- मान – 5 pF से 600 pF तक
- वर्किग वोल्टेज – 500 वोल्ट डी.सी. तक।
- वेरिएबल मान के बनाये जाते है ।
- ट्यूनिंग सर्किट्स में अधिक उपयोगी है।
- छोटे और बड़े दोनों आकार में बनाये जाते है।
No comments:
Post a Comment