परिवर्तनीय कैपेसिटर (Variable Capacitors)
किसी रेडियो रिसीवर में प्रायः कई ट्यूनिंग सर्किट्स होते है और उनमें एक ही शाफ्ट से संयोजित
एक से अधिक परिवर्तनीय कैपसिटर्स आवश्यक होते है। इस प्रकार के
कैपसिटर्स, गैंग कैपेसिटर कहलाते है । इनमे प्लेटो के दो समूह होते है जो स्टेटर (Stator) तथा रोटर (Rotor) कहलाते है । रोटर प्लेट समूह लगभग 180° घूम सकता है। रोटर तथा स्टेटर प्लेटो का प्रभावी क्षेत्रफल परिवर्तित करके इस कैपेसिटर की कैपेसिटी परिवर्तित की जाती है । इनका मान 30pF से 600pF के बीच होता है । वाल्व रेडियो में 135 pF से 500 pF तक का तथा ट्रांजिस्टर रेडियो में 90 pF से 210 pF मान का गैंग कैपेसिटर प्रयोग किया जाता है इनमे वायु डाइलैक्ट्रिक का कार्य करती है ।
No comments:
Post a Comment